सुप्रीम कोर्ट के कई फैसले हैं कि पुरानी चीजों से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी, लेकिन मुसलमान भाइयों को डराने के लिए और समाज में नफरत फैलाने के लिए ज्ञानवापी जैसे मुद्दे भाजपा द्वारा उठाए जा रहे हैं। यह भाजपा की सरकार है, इसमें न्याय नहीं मिलेगा। अगर कोई न्याय मांगेगा तो उसके घर बुलडोजर चलेगा। ये बातें बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहीं। वह बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान की माता की तेरहवीं में शामिल होने के लिए जनपद आए थे।